वरुण के बेटे

 


कच्छ के ये वरुण पुत्र बहुत साहसी हैं. सिंधु के विशाल दर्प को इन्होने तोड़ा है. ये समुद्र  जीत लेते हैं. इनके पूर्वज कभी भगवान कृष्ण के श्रेष्ठ नाविक थे.  ५००० वर्ष उपरांत ये वरुण पुत्र भगवान कृष्ण की प्राचीन भूमि के पास पहुंचेंगे. इनके साथ साथ कच्छ के ऊंटों का काफिला विशाल सिंधु को पार कर भगवान कृष्ण के चरणधाम के पास पहुंचेगा.  भगवान को इनकी प्रतीक्षा रहती है. ये  भगवान कृष्ण  के सखा हैं. यह अहर्निस क्रिया कोई ५००० वर्षों से चली आ रही है.  ऊँट और  वरुण पुत्र को पता है  समुद्र का पानी कब बढ़ती है और कब घटती है. 

सलाया से १६ किलोमीटर दूर भगवान कृष्ण के चरण धाम के पास नाव से पहुंचने में चार घंटे लगेंगे.  ये वरुण पुत्र नहीं जानते वे कहां  जाते हैं. साल भर ये द्वीप बंद रहती है. मानव का प्रवेश इस द्वीप पर निषेध है. वर्ष के मात्र दो दिन, वे भाग्यशाली दिन हैं जब सलाया के लोग धार्मिक रीति रिवाज को पूरा करने इस द्वीप पर पहुंचते हैं. इन्हें विशेष परमिट दी जाती है. ये रात भर वहां रुकेंगे. 

जैसे जैसे रात होने लगती है समुद्र का पानी हटने   लगती है और दूर से ही सिंह गर्जना करती  है. रात बढ़  चली है.   नाव की दीपमालिका  जल  उठी है.  सफ़ेद तारों से लिपटी अद्भुत रात्रि,  भगवान की उपस्थिति का आभास देते हैं. प्रभात बेला में सूर्य की प्रथम किरण में भगवान की प्राचीन भूमि  का दर्शन सौभाग्यशाली ही कर पाते हैं. 
 
समुद्र का पानी धीरे धीरे बढ़ने लगी  है. ये वरुण पुत्र द्वीप को जल्द खाली कर देंगे. फिर उन्हें प्रतीक्षा है,  अगले वर्ष की जब इस द्वीप पर पुनः वापस लौटेंगे.    

⛵भगवान के  चरण धाम की विहंगम सेटेलाइट दृश्य. चरण धाम पीले पत्थर से शोभित है. वहीं पास में शंख चिन्ह और मछली चिन्ह बने हैं.यह पूरा द्वीप जलमग्न रहता है. चरण धाम उंचाई में स्थित हैं इसलिए कुछ हिस्से बाहर रहते हैं. भगवान की विशाल राजमहल इसी द्वीप में है.यहां के नाविक बताते हैं यहां द्वीप में बाघ की एक भयावह विशाल मूर्ती है, जो पानी में डूबी रहती है. ये वही बाघ हैं जो भगवान के राजमहल द्वीप से जुड़े हैं.       

⛵वरुण पुत्र,  चरण धाम जाने के लिए सलाया के नाव में चढ़ रहे हैं. कुछ देर में यहां विशाल जल राशि आ जाएगी. नाव पानी में तैरने  लगेगी 

⛵सलाया के  वर्तमान नाविक अपने आपको वरुण पुत्र बतलाते हैं,  उनके पूर्वज भगवान कृष्ण के श्रेष्ठ  नाविक थे


⛵ नाव चरण धाम के पास पहुँचती है. वरुण पुत्र के पाँव,  इस मानव निर्मित विशेष पीले पत्थर पर पड़ती है. ये ५००० वर्ष से ऊपर यहां पड़े हैं.  
 
 

⛵  इसके आगे वरुण पुत्र स्वयं पैदल समुद्र पार करेंगे.समुद्र के नीचे प्राचीन पुल के अवशेष हैं 

⛵ऊँट भी विशाल समुद्र को तैर  कर भगवान कृष्ण के प्राचीन भूमि के पास पहुंच जाते हैं 

⛵हरे समुद्री वनस्पति वरुण पुत्रों  का स्वागत करती है. ये प्राचीन काल के वे मैंग्रोव्स हैं  जो भगवान कृष्ण ने द्वारका के चारों ओर लगा रखे हैं. ये अबतक  चली आ रही हैं. खारा  समुद्री पानी इनका भोजन है. 

⛵ये ऊँट मैंग्रोव्स को खाकर नियमित कटाई छटाई  किया करते हैं. इस प्राकृतिक कटाई छटाई से नए मैंग्रोव्स  जन्म  लेते हैं. यह प्राकृतिक चेन ५००० वर्षों से चली आ रही है.  ये ऊँट मैंग्रोव्स अगर न  खायें,  तो असमय   मैंग्रोव्स की मृत्यू  होने   लगती है. 

⛵भगवान कृष्ण की प्राचीन भूमि,  संध्या काल की विहंगम नीरवता में डूबी है  

⛵ लाल सफ़ेद सारस भी भगवान की प्राचीन भूमि में संध्या काल पहुंच जाते हैं .  

⛵रात में  नाव की  झूलती दीपमालिका

⛵प्रभात बेला में भगवान की प्राचीन  भूमि  का नयनाभिराम दृश्य 

⛵जैसे जैसे सुबह हो रही है समुद्र का पानी बढ़ने लगी है.  वरुण पुत्र शीघ्र ही इस द्वीप को छोड़ देंगें. यहां अथाह जल राशि बढ़ जाएगी.  

⛵इस प्राचीन भूमि में ज्वार भाटा का यह कुछ विशेष क्रम मिलता है.  


Comments

Popular posts from this blog

The Advance Technique of Marine Archaeology - Discovery of the Water Submerged Dwarka Site of Bhagwan Krishna at the Khadir-Bet.

"Kavatapuram Town" - The Lost Land of the Pandyan Kingdom.

Search of Lost Kavatapuram in Tamil Nadu - The ancient contemporary site of Dwarka of Bhagwan Krishna.