निघण्टु - "रोसेटा स्टोन . The Rosetta Stone - Nighantu- The Clay Seal Vedic Dictionary
लाहौर युनिवर्सिटी के डॉ लक्ष्मण स्वरूप ने प्राचीन निघण्टु का परिचय यूरोप से करवाया . निघण्टु प्राचीन ग्रन्थ है जिसमें ऋग्वेद काल से लेकर महाभारत काल के कुछ पीछे के कठिन वैदिक शब्द अर्थ को बताने का ग्रन्थ है. महाभारत में सूचना मिलती है की इन प्राचीन ग्रंथों को मिट्टी के मुद्राओं पर लिखी गई थी जो कभी मुद्रा पुस्तकालय की शोभा होती थी . ये मिट्टी के मुद्रा बाढ़ में नष्ट हो गए तथा अथाह मिट्टी के नीचे दब गए. भगवान कृष्ण उन दिनों द्वारिका के राजा थे तथा इस खोज में जन-धन से मिट्टी के नीचे दब गए वैदिक शास्त्र को बाहर निकाला. पूरातात्विकों का ध्यान इस सूचना के तरफ नहीं गई . निघण्टु - वह "रोसेटा स्टोन" है जिसमें बहुत सारे प्राचीन वैदिक शब्द जो सिंधु मुद्राओं में मिलते हैं उन्हें पढ़ा जा सकता है . सर जॉन मार्शल ने यह बतलाया था की सिंधु मुद्रा के बहुत सारे अक्षर प्राचीन ब्राह्मी से मिलते हैं. सर जॉन मार्शल के इस सूचना पर भी ध्यान किसी ने नहीं दिया . डॉ झा - डॉ राजाराम ने विधिवत बतलाया है कैसे प्राचीन ब्राह्मी और प्राचीन देवनागरी के अक्षर सिंधु मुद्रा में साम्यता रखते हैं तथा