Posts

Showing posts from June, 2022

प्रमाण आधारित खोज रिपोर्ट : कच्छ के रण में एक दिन Evidence Based Discovery Report: Rann of Kutch

Image
☝चित्र १ :  वलय के आकार के दो दीवार नगर को घेरे हुए स्पष्ट दिख रही है. सबसे ऊपर के दीवार के अंदर तीन पोत के  हेंगर भी बनी दिख रही है - The two half circles are protecting the city houses, when sea water was outside the half circle. There is running  wall enclosure beyond the semi circle wall. In between the semi circle wall and the running  wall - sea water was present. Just after the semi circle wall again sea water was filled intentionally to secure the fort. This water was filled inside the trench shown just after the semi circle wall. This is exactly the replica of the various sea forts  of the submerged Dwarka.     नमक. नमक की सफ़ेद चादर ओढ़े, कच्छ के विशाल  रण द्वारका के वैभव के साक्षी हैं. यह ऐसी  नहीं थी जैसा आज दिख रही है. ५१०० वर्ष पहले यहां विशाल समुद्र थी, जिसका पानी  तीव्र भूकंप में  कच्छ के खाड़ी में एकाएक चली गई. यह पानी फिर वापस न लौटी . १८१९ में फिर एक तीव्र भूकंप आई, उसने  कच्छ के विशाल  रण को सफ़ेद चादर में परिवर्तित कर दिया. द्वारका की ही तरह  सुरक्षित समुद्र से घिरी  ट

Bhagwan Krishna - The Real Owner of Kohinoor

Image
                                                             Babar wrote "Such precious gems cannot be obtained by purchases; either they fall to one by the arbitrament of the flashing sword, which is an expression of Divine Will or else they come through the grace of might monarchs". Regarding this precious Diamond, a case was filed at Delhi before the Hon'ble Supreme Court in 2017 for the retrieval of the "Shyamantak Mani" ( The Kohinoor Diamond ) from Britain. The reply submitted by the Government of India, brings new facts. In 1956 Pandit Nehru declined to claim back Diamond. In the words of Pandit Nehru "To exploit our good relations with some country to obtain free gifts does not seem to be desirable." In 1970 UNESCO Convention Article 15, cleared  the passage of cultural property. India and Britain both have signed the bill. This has moved the passage of retrieval of Kohinoor Diamond. This is the property of Bhagwan Krishan. This is required to

रामसेतु

Image
  "ऐसा दो वरदान, कला को कुछ भी रहे अजेय नहीं, रजकण से ले पारिजात तक कोई रूप अगेय नहीं।" भारत और लंका के ऐतिहासिक स्मृति को जोड़ने वाली रामसेतु,  भारत में संदेह की दृष्टी से देखी  जाती है .   वहीं श्री लंका की सरकार इसे ऐतिहासिक मानती  है.  दो सरकार दोनों के अलग-अलग दृष्टीकोण.    रामसेतु  पर जो वैज्ञानिक खोज होनी चाहिए  थी,   वह नहीं की गई.  यह रुचि और सामर्थ्य का अभाव  था.   हमारी कहानी शुरू होती है रामायण के काल खंड से जब भगवान राम की विशाल सेना ने लंका की  यात्रा  की.  लंका जाने के लिए पुल का निर्माण किया. लंका को युद्ध में जीता. तत्पश्चात भगवान राम,  लंका से लौटने के बाद सामरिक सुरक्षा में पुल को तोड़ दी .   आज  की तकनीक इतनी उन्नत है की हम बहुत कुछ इसके विषय में जान सकते हैं।  मैंने प्रारंभिक जांच सेटेलाइट से की है।  जिसकी सूचना अत्यंत चकित करने वाली  है.   यह एक  नई  खोज है जिसकी जानकारी वैज्ञानिक समुदाय को नहीं है.      सेटेलाइट की सूक्ष्म दृष्टि ने भारत से लंका को जोड़ने वाली एक  प्राचीन स्थल मार्ग पकड़ी है.   यह प्राचीन स्थल मार्ग रामायण काल, से भी अत्यंत प्राचीन काल से अ