ज्ञानवापी
☝ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर का दृश्य . लन्दन के ब्रिटिश लाइब्रेरी में १९वीं शताब्दी के शुरुआत में ली गई ज्ञानवापी का चित्र. यह कूप दीवार से घिरी है मत्स्य पुराण में विश्वनाथ मंदिर का वर्णन मिलता है. इसमें अविमुक्तेश्वर, विश्वेश्वर और ज्ञानवापी का उल्लेख किया गया है. इसके बाद स्कंदपुराण में भी उल्लेख किया गया है. स्पष्ट है ज्ञानवापी पुरातात्विक महत्त्व की सम्पदा है. शिवाजी महाराज को आगरा कारागार से छद्म रूप में राजा जय सिंह - प्रथम ने भाग निकलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. औरंगजेब ने इसका उत्तर बनारस के मंदिर को तोड़ कर दी. यह सर्वविदित तथ्य है की चाटुकार इतिहासकार इस बात को नहीं मानते. संयोग से मत्स्य पुराण में जिस ज्ञान वापी का वर्णन मिलता है वह यूरोप के प्रतिष्ठित भ्रमणकारी फोटोग्राफरों ने इसका चित्र संकलन ली है जो ब्रिटिश लाइब्रेरी, लन्दन में संगृहीत है. कुछ लोग "प्लेस औफ वरशिप एक्ट १९९१" के आधार पर इस स्थान को पर्यवेक्षण के अधिकार से वंचित रखना चाहते हैं. यह १९९१ की वह कांग्रेस क़ानून है,...